पिताश्री के द्वितीय स्मृति दिवस पर जल सेवा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भाजपा के भूतपूर्व जिलाध्यक्ष संजय त्यागी के पिताश्री के द्वितीय स्मृति दिवस पर परिवार जनों ने रविवार को दिल्ली रोड हापुड पर जल सेवा का शिविर लगाया। इस भीषण तपती गर्मी में जल सेवा ही एक श्रेष्ठ सेवा है।बडी तादाद में राहगीरों ने मीठा शरबत पीकर गर्मी से राहत महसूस की।इस नेक कार्य में जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, राजीव अग्रवाल, प्रफुल्ल सारस्वत व परिवार जनो ने सेवा की।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586