हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे,एक चाकू तथा दो बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सिम्भावली पुलिस ने नया बांस रेगूलेटर पर चैकिंग कर रही थी कि तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया जिनकी शिनाख्त थाना सिम्भावली के गांव माधापुर के रोहन त्यागी व राजा त्यागी तथा गांव रझैड़ा के सोनू यादव के रुप में की गई है।
आरोपियों से बरामद एक बाइक गत दिनों गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से लूटी गई थी तथा दूसरी बाइक वारदात में इस्तेमाल की गई थी।
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171