हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोग कहते है कि नोटबंदी व लाकडाउन का कारोबार पर बुरा असर पड़ा है,जो पचास प्रतिशत सही दिखाई देता है,परंतु कालेधन के कुबैरों ने इस दौरान ही सबसे अधिक कालेधन का निवेश प्रापर्टी में किया है,जिस कारण हापुड़ में प्रापर्टी के धंधे में जबरदस्त उछाला आया है और रेलवेे रेाड पर तो जमीनों के भाव साढ़े तीन लाख रुपए गज तक बोले गए।
ई-हापुड़ न्यूज की अधिकतम जानकारी के अनुसार रेलवे रोड हापुड़ की जिन सम्पत्तियों में भारी मात्रा में खरीदारों ने कालेधन का निवेश किया उनका कुछ विवरण इस प्रकार है। पतंजलि के बराबर में एक चाय विक्रेता ने दुकान में, नरेंद्र मोहन के सामने शाही गिफ्त गैलरी वाली दुकान, पटेल नगर के कोने पर मुकेश कबाड़ी तथा तारा मिल में सुनील मोदी की कोठी, जवाहर गंज के कोने पर खरबंदा हौजरी व सुनार ने,शिवपुरी के कोने पर कन्फैक्शनरी की दुकान,तारा मिल के बाहर बर्फ वाले के भाई की दुकान,रेवती कुंज के बाहर डायमंड कैसेट वाली दुकान,सिटी प्लाजा व राजेंद्र नगर के सामने तथा शिशु सदन वाली जगह आदि ऐसे स्थान है,जहां अरबों रुपए के कालेधन का निवेश हुआ है।
नगर उपभोक्ता संघ हापुड़ ने आयकर,प्रवर्तन निदेशालय तथा कंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड तथा प्रदेश सरकार को अलग-अलग पत्र लिखकर रेलवे रोड पर गत वर्षो में हुई प्रोपर्टी की खरीद-बेच जांच कराने की मांग की है। संघ ने दावा किया है कि जांच में अरबों रुपए के कालेधन का खुलासा होगा।
First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
