बसपा से निष्कासित सांसद दानिश कौन हैं






Share

बसपा से निष्कासित सांसद दानिश कौन हैं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बसपा से निष्कासित सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा है कि भले ही वह बसपा से निष्कासित कर दिए गए हो, परंतु वह गढ़-अमरोहा संसदीय क्षेत्र नहीं छोड़ेगे और व लोकसभा का आगामी चुनाव गढ़मुक्तेश्वर-अमरोहा संसदीय क्षेत्र से ही लडेंगे। क्षेत्र की जनता के प्यार व स्नेह को कभी भूल नहीं सकते।
सांसद दानिश अली ने अमरोहा संसदीय सीट पर भाजपा के सांसद कंवर सिंह तंवर को हराया था। यह सीट सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के तहत बसपा के हिस्से में आई थी।
सांसद कुंवर दानिश अली किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहे है और हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात महुआ मो इत्रा के समर्थन में खड़े होने पर भी चर्चा में रहे। अगला लोकसभा चुनाव किस राजनीतिक दल से लड़ेगे। इस पर अभी चुप्पी साधे है।
कौन है दानिश-कुंवर दानिश अली मूलरूप से हापुड़ क्षेत्र के गांव जोगीपुरा के रहने वाले हैं, जो गढ़- हापुड़ सीट के पूर्व सांसद एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे कुंवर महमूद 3 अली के खानदानी भी माने। माने जाते हैं। दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में में। छात्र राजनीति से सक्रिय सियासत में कदम रखने वाले दानिश अली देश के प्रधानमंत्री रहे एचडी देवगौड़ा और उनके परिवार के बेहद नजदीकी होने के साथ ही कई सालों तक कर्नाटक की राजनीति और कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार में भी अहम सलाहकार रहे थे। दानिश अली ने सबसे पहले 1996 में जनता दल के निशान पर गढ़ क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, जिसमें उनके प्रचार के लिए स्वयं प्रधानमंत्री देवगौड़ा भी आए थे। परंतु साढ़े सोलह हजार मतों के साथ उन्हें तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था। उन्होंने गत लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा रालोद गढ़बंधन के तहत गढ़-अमरोहा सीट से बसपा के हिस्से में आई थी और बसपा के कुंवर दानिश अली को चुनाव मैदान में उतारा और विजयी रहे।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित न रहे

Share

Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का रविवार को यहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।      भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहे। केेंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस ओर प्रयास रत रहे। स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे। भाजपा नेताओं का दिल्ली से अमरोहा जाते वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल कुमार एसएम, मोहन कुमार, ललित मोदी आदि ने स्वागत किया।हापुड़ में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता। (छाया:सीमन) Related posts:12 लाख से होगा जखैड़ा रहमतपुर मार्ग का निर्माणबाबूगढ़: तीन वर्षीय बालक के अपहरण के प्रयास का आरोपयूपी पुलिस की सख्ती बेअसर, हापुड़ में अतिक्रमण जोरो परOriginally posted 2020-03-01 11:52:56.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!