पूजा कश्यप की मौत की जिम्मेदार लड़की कौन है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के देवलोक कालोनी की पूजा कश्यप की मौत के लिए उसके पति सहित ससुरालिए और एक लकड़ी है जिस उल्लेख पूजा ने सुसाइट नोट में किया है। पहले यह जानना जरुरी है कि देवलोक कालोनी के राम सिंह की बेटी पूजा कश्यप की शादी हापुड़ की संजय विहार कालोनी के राधेश्याम के बेटे आकाश कश्यप के साथ 27 जून-2023 को हुई थी। पूजा एक तो दहेज प्रताड़ना से तंग थी दूसरे आकाश के एक अन्य युवती के साथ प्रेम संबंध थे। ये दो कारण है, जो पूजा को खींच कर मौत की ओर ले गए।
कौन है आकाश की प्रेमिका- आकाश कश्यप के एक अन्य युवती से प्रेम संबंध है जिससे वह कोर्ट मेरिज कर चुका है औऱ अनेक बार शारीरिक सम्बंध बना चुका है। चंडी रोड हापुड़ की रहने वाली यह युवती पूजा के मायके भी पहुंची थी और इस युवती ने ही आकाश से सम्बंधों का खुलासा किया था। आकाश और उसके परिवार ने युवती से सम्बंध की बात छिपा कर पूजा से शादी की थी।
पुलिस रिपोर्ट में ये है नामजद- पूजा कश्यप के पिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट में आकाश कश्यप, राधेश्याम कश्यप, सास शारदा, देवर अंकुर, प्रेमिका को नामजद किया गया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878