कौन होगा भाजपा का अगला जिलाध्यक्ष
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव में हापुड़ व बाबूगढ़ में हर बूथ पर भाजपा की पराजय व सभी वार्डो में प्रत्याशी न उतार पाने के कारण अब यह माना जा रहा है कि हापुड़ व बाबूगढ़ में पराजय के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा पर गाज गिरना जरुरी है। जिलाध्यक्ष पद पाने के लिए अनेक नेताओं ने भाजपा प्रदेश हाई कमान की परिक्रमा शुरु कर दी है और लखनऊ तक भाग दौड़ कर रहे है।
जिलाध्यक्ष पद पाने की दौड़ में जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, भूतपूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, धौलाना से पवन त्यागी आदि दौड़ में शामिल बताए जा रहे है। इनमें प्रबल दावेदार के रुप में पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत का नाम तेजी से उमर सामने आया है।
भाजपा का अगला जिलाध्यक्ष कौन होगा, अभी यह कहना मुश्किल है, परंतु बाबूगढ़, हापुड़, खरखौदा व किठौर निकाय चुनाव में भाजपा की पराजय के बाद हापुड़-मेरठ संसदीय क्षेत्र रेड जोन में आ गया है। लोकसभा-2024 के मद्देनजर संगठन का मजबूत होना जरुरी है। इस क्षेत्र में भाजपा नेताओं की कार्यप्रणाली से नाखुश लोगों में गुस्सा व्याप्त है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130