हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव वनखंडा में सोमवार की सुबह करीब 5:30 बजे एक महिला पर मकान का छज्जा गिरने से उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के बेटे ने बताया कि उसकी मां सुबह शौच के लिए गई थी। इसी बीच छज्जा गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
65 वर्षीय जाफरी पत्नी अलाउद्दीन निवासी गांव वनखंडा सोमवार की सुबह जैसे ही अपने मकान के छज्जे के नीचे पहुंची तो छज्जा भर भराकर नीचे आ गिरा। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने मलबे में से जाफरी को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जाफरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है जिसके दो पुत्र पप्पू और बबलू तथा एक पुत्री बबली है। बुजुर्ग महिला की मौत से घर में मातम पसरा है।