भूत, प्रेत भगाने के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ पुलिस ने एक गांव से एक तलाकशुदा महिला के परिवार से भूत का साया खत्म करने के बहाने महिला से दुष्कर्म करने व उसकी अश्लील वीडियो बनाने वाले तांत्रिक मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना बाबूगढ़ के एक गांव में एक तलाकशुदा महिला अपने चार वर्षीय बेटे के साथ रहती है। गांव में ही एक तांत्रिक मौलवी 65 वर्षीय सलीम रहता है। सलीम ने महिला पर भूत, जिन्न आदि का खौंफ बैठा दिया और कहा कि वह उसका भूत भगा देगा। सलीम नें महिला को अपने मोह जाम में फंसा लिया और भूत, प्रेत, जिन्न भगाने का नाटक करता रहा। एक दिन मौलवी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला कर महिला के साथ दुष्कर्म कर डाला और उसकी वीडियो बना ली। सलीम अश्लील वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर करीब 5 माह तक दुष्कर्म करता रहा। मौलवी महिला से 8 लाख रुपए की ठगी भी कर चुका है और कुछ पेपर्स पर हस्ताक्षर भी कराए है। जब तांत्रिक की अति बढ़ गई तो महिला ने तांत्रिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तांत्रिक के आय के स्त्रोंत व कार्य प्रणाली की जांच कर रही है।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर