जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में महिलाएं भी आगे आई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या नियंत्रम कानून बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पर महिलाओं व पुरुषों ने बड़ी तादाद में धरना देकर मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी हम दो, हमारे दो, सबके दो तथा बढ़ती जो आबादी है, देश की बर्बादी है तथा भारत माता की जय क उद्घोष कर रहे थे।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनपद हापुड़ के मुखिया राजेंद्र गर्जर, अर्चना कंसल, पूनम सिंघल, अलका निम, अनिल गुप्ता, इंद्रजीत भुर्जी, ईश्वरी कुमारी सिसौदिया, शशि गोयल, सुंदर कुमार आर्य सहित बड़ी तादाद में महिलाएं व पुरुष हाथों में तख्तियां व बैनर आदि लेकर मंगलवार की सुबह हापुड़ के आर्य समाज मंदिर पर एकत्र हुए और नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने मांग के समर्थन में स्कूटर व बाइक रैली नारेबाजी करते हुए दिल्ली-गढ़ मार्ग पर निकाली। बाइक रैली का राहगीरों ने हाथ हिला कर स्वागत किया और मांग को समर्थन दिया। जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थक बूंदा-बांदी के बीच हापुड़ के कलैक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलैक्ट्रेट के मुख्यद्वार पर धरना देकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।