महिलाओं ने वट सावित्री व्रत रखा






Share

हापुड़: यहां शुक्रवार को महिलाओं ने वट सावित्री व्रत रखा। धार्मिक मान्यता है कि जो महिलाएं सावित्री व्रत रखती हैं वे पुत्र-पौत्र, धन आदि को प्राप्त कर चिरकाल तक पृथ्वी पर सब सुख भोग, पति के साथ ब्रह्मलोक को प्राप्त करती हैं। इसी मान्यता के आधार पर सुहागिन स्त्रियां अचल सुहाग की प्राप्ति के लिए ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या को बरगद के वृक्ष की पूजा करती हैं।

आज भोर होती ही सुहागिन महिलाएं पूजन सामग्री के बरगद के वृक्षों पर पहुंची और पूजा अर्चना कर खाद्य सामग्री अर्पित की। जो महिलाएं वट वृक्ष तक नहीं पहुंची उन्होंने घर पर ही बरगद की टहनी की पूजा की।

Lockdown का करें पालन, पिंटू प्रधान की अपील

Related Posts

समाज के प्रति समर्पित महिलाओं का सम्मान

Share

Shareहापुड़, सीमन : लायनैस क्लब विराट हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को महिला दिवस पर आयोजित एक समारोह में समाज के प्रति समर्पित पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाएं निर्धन व कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है।       संस्था की अध्यक्ष रुचि गोयल ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्मानित महिलाओं का कार्य अनुकरणीय व प्रेरणादायी है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि ऐसी महिलाएं जो पारिवारिक दायित्व से मुक्त हो चुकी हंै, उन्हेें आगे आकर सामाजिक कार्यो में भाग लेना चाहिए और नेक कमाई का कुछ अंश अवश्य खर्च करे। क्लब की सचिव अनीता सिंघल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्चना कंसल, पूनम अग्रवाल, सपना अग्रवाल आदि उपस्थित थी।हापुड़ में सम्मानित महिलाएं। (छाया:सीमन) Related posts: गौशाला के चारे की सप्लाई करने वाला भुगतान के लिए भटका कार सवार विभाग पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज बाबूगढ़ थाना प्रभारी का तबादला होने पर दी विदाई Originally posted 2020-03-08 13:00:39.

Read more

आरोग्य मेले से सैकड़ों रोगी लाभान्वित

Share

Shareहापुड़, सीमन : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत रविवार को यहां भीमनगर में आयोजित आरोग्य मेले का उद्घाटन  विधायक विजय पाल ने फिता काट कर किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे प्रदेश सरकार के इस योजना का लाभ उठाएं और मेले में आकर चैकप कराएं और दवाएं ले जाए।         मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने मेले के उद्देश्यों के बारे में बताया और कहा कि यह मेला प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाता है। मेले से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।हापुड़ में विधायक आरोग्य मेले का उद्घाटन करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: #Hapur: कोरोना योध्दाओं का सम्मान किया यूपी बोर्ड रिजल्ट: कल जारी होंगे 10वीं व 12वीं के परिणाम 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस Originally posted 2020-03-08 12:58:52.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!