हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ओपन नेशनल चैंपियनशिप 2023 में जिला हापुड गांव गालंद की कोच खुशबू ने दिखाया जलवा। आगरा में 2 सितंबर से 4 सितंबर तक चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें हापुड जिले के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। कोच खुशबू पुत्री चंदर को शील्ड देकर और बैच लगाकर सम्मानित किया गया। युद्ध गेम्स एजुकेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वार कोच के रूप में रोहित गुर्जर और अतुल गुर्जर ने भी बहुत सहयोग किया तथा उनके सानिध्य में खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने खेलों में पदक प्राप्त किया। पायल तोमर, पूजा राणा, दीपांशु राजपूत, अमन कुमार ने क्रिकेट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और एथलेटिक 400 मीटर में डोली सैनी और 200 मीटर मुख्य प्रिया प्रजापति ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम खेलों में लाजवाब प्रदर्शन किया। इसमे एस एस वी पी जी कॉलेज हापुड के पीटीआई सचिन और सुदर्शन और पिलखुवा के प्रिंसिपल आर बी सिंह ओर पी टी आई पवन क्लास टीचर सविता शर्मा और अन्य अध्यापक महेश चंद्रा, मनोज राणा, धर्मेंद्र और राजीव ने भी आगे बढ़ाया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
मैरी रोज सिटी कोन्वेंट जू. हाई स्कूल की ओर से सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं