हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट और जनपद हापुड़ के पिलखुवा के गांव सपनावत निवासी विनोद राणा का चयन 19 वें एशियन गेम्स के लिए हो गया है जिसके ट्रायल मंगलवार को उत्तराखंड के नैनीताल के हल्द्वानी में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए जहां उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम्स में जगह बनाई है। आपको बता दें कि विनोद राणा ने तपती गर्मी में कड़ा परिश्रम कर इस मुकाम को हासिल किया है। खुद के बल पर दुनिया में जनपद हापुड़ का परचम लहराने वाले महावीर विनोद राणा को एकलव्य के नाम से भी जाना जाता है जिन्होंने जुजित्सु गेम्स में 70 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेकर एशियन गेम्स के लिए जगह बनाई है।