हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिला कारागार डासना गाजियाबाद एवं जनपद न्यायालय हापुड़ में 21 जून 2023 प्रातः 7:00 बजे विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया। हापुड़ के माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तत्वावधान में माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/माननीय जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 21 जून 2023 को विश्व योग दिवस का आयोजन जिला कारागार डासना, गाजियाबाद में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हापुड़ श्रीमति प्रीति मोगा की उपस्थिति में जिला कारागार में महिला बंदियों, पुरुष बंदियों एवं उपस्थित जेल अधीक्षक व जेल स्टाफ के साथ किया गया।
इसी क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रविन्द्र कुमार प्रथम की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय हापुड़ परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम, श्री विपिन कुमार, अपर जिला जज (एस.सी./एस.टी.) हापुड़ श्री उमाकान्त जिन्दल, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत डा० रीमा बंसल, अपर जिला जज (पोक्सो-1) श्रीमति श्वेता दीक्षित, अपर जिला जज (एफ.टी.-II), श्रीमति राखी चौहान एवं अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण व हापुड़ बार एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारीगण जिसमें अध्यक्ष हापुड़ बार एसोसिएशन व सचिव हापुड़ बार एसोसिएशन एवं अन्य सम्मानित अधिवक्तागण व न्यायालय परिसर में कार्यरत समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे और इस योग शिविर में प्रतिभाग लिया।