हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे पार्क को संचालित करने वाले गुड मॉर्निंग ग्रुप के अथक प्रयास व मेहनत तथा जन सहयोग से रेलवे पार्क अपने पुराने दौर से भी अधिक बेहतर स्थिति में आ गया है। रेलवे पार्क में सफाई कार्य,पेड़ों की कटाई व सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रविवार को रेलवे पार्क में पूर्व की तरह से संकीर्तन व योगा की क्लास शुरु हो गई है।योगा टीचर कुमारी सोनिया अग्रवाल ने रविवार को रेलवे पार्क में लोगों को योग कराया।नगर वासी रेलवे पार्क को तन मन और धन से भरपूर सहयोग कर रहे हैं। गुड मॉर्निंग ग्रुप के पदाधिकारी संजय कुमार डावर ,सत्येंद्र गौड़ एडवोकेट, लोकेश कुमार छावनी वाले, धर्मपाल बाटला,निमेष सिंघल, संजीव शर्मा, राम नारायण जिंदल, श्याम सुंदर गर्ग, रोमी सूरी, आनंद त्यागी, सरदार सरजीत सिंह चावला आदि ने पार्क में सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656: