चंडी धाम में 51 हजार रुपए देकर बन सकेंगे आजीवन सदस्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित श्री चंडी धाम में आजीवन सदस्य बनने का रास्ता साफ हो गया है। आजीवन सदस्य बनने के लिए सर्वसम्मति से संविधान में बदलाव का प्रस्ताव पास हो गया। अब सदस्यता शुल्क पांच हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया गया है। यह प्रस्ताव अब औपचारिक स्वीकृति के लिए रजिस्ट्रार के पास जाएगा। पिछले लगभग पांच वर्षों से नए सदस्य बनाए जाने पर रोक लगी थी।
हापुड़ का चंडी धाम श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। वहीं चंडी धाम प्रबंधन में नए सदस्यों के शामिल होने पर पांच साल से रोक लगी थी। इस प्रस्ताव को लेकर कई दिनों से शहर में चर्चा बनी हुई थी। ऐसे में रविवार को कमेटी की एक बहुप्रतिक्षित बैठक संपन्न हुई जिसमें नए आजीवन सदस्य बनाए जाने के सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि नए आजीवन सदस्य अब बनाए जाएंगे। शहर के प्रमुख लोगों में कमेटी में स्थान पाने को लेकर बेहद उत्साह है। अब 51 हजार रुपए शुल्क रखा गया है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051