आईआईटी दिल्ली में युवा वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम ने दिखाई अपनी प्रतिभा






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर निवासी युवा वैज्ञानिक नदीम ने आईआईटी दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई और एक स्टॉल लगाया। आपको बताते चले कि वैज्ञानिक नदीम ने जैक लैस चार्जर को प्रस्तुत किया जिसमे वैज्ञानिक ने कहा की जैक लैस चार्जर बिना रेडिशंस के काम करता है और अनेको बीमारियो से भी बचाता है।
आईआईटी के अधिकारियों ने प्रॉजेक्ट को खूब सराहा।
युवा वैज्ञानिक नदीम ने इससे पहले भी राज्य, राष्ट्रीय, अंत राष्ट्रीय अनेकों अवॉर्ड जीतकर नाम रोशन किया है।

VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

मिष्ठान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी से हड़कंप

Share

Shareहापुड़, सीमन: खाद्य सुरक्षा औषधि एवं प्रशासन तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में रविवार को यहां मशहूर मिठाई विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी कर मिठाईयों के नमूने लिए गए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया।       उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, शहर कोतवाल अविनाश कुमार, खाद्य अधिकारी पवन कुमार भारी पुलिस बल के साथ रविवार को यहां छापामारी के लिए निकले और छापामार दल ने मेरठ रोड, गढ़ रोड, रेलवे रोड, बड़ी मंडी में स्थित मिठाईयों के मशहूर प्रतिष्ठानों पर छापामारी की और छापामार दल ने विभिन्न प्रकार की मिठाईयों के नमूने लिए। खाद्य विभाग की छापामारी से नगर में सारे दिन हड़कंप की स्थिति बनी रही। खाद्य अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर यह छापामारी की गई। Related posts:VIDEO: हापुड़ की तीनों विधान सभाओं में भाजपा करेगी प्रतियोगितानिर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का लखनऊ से आए अधिकारियों ने किया निरीक्षणVIDEO: मामूली कहासुनी में चले लाठी-डंडे, दो घायलOriginally posted 2020-03-08 12:53:43.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!