18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं की वोट अवश्य बने
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड में वोटर चेतना महा अभियान को लेकर भाजपा द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जनपद के भाजपा प्रभारी और क्षेत्र उपाध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि अब बहुत ही कम समय रह गया है लोकसभा चुनाव के लिए। सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत करनी है और जिसके तहत पार्टी हाईकमान द्वारा किस प्रकार से हमें क्या क्या कार्य करने हैं यह भी निर्देशित किया गया है। अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ 28 अगस्त से 10 अक्टूबर तक रहकर के घर-घर सत्यापन वोटो का करना है उसके उपरांत 17 अक्टूबर को अंतरिम वोटर सूची का प्रकाशन भी होगा तथा 17 अक्टूबर से 31 नवंबर 2023 तक मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा तथा विशेष मतदाता अभियान जो की एक द्वितीय चरण में होगा वह अक्टूबर से नवंबर में होगा हमें सबको यह बात ध्यान रखती है कि अधिक से अधिक जो लोग 18 वर्ष के हो गए हैं उनके वोट बनवानी है हमें प्रमुखता से इन सभी कार्य को करके प्रदेश को सूचित भी करना होगा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि वोट बनवाने के साथ-साथ हमें यह भी ध्यान रखना है कि कौन-कौन सी गलत वोट बनी हुई है उनको भी समाप्त करवाना है।
मतदाता ऑनलाइन भी वोट बनवा सकता है अगर किसी मतदाता की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तो उसका कोई भी प्रमाण पत्र जैसे स्कूल का सर्टिफिकेट वह दिखा सकता है या अगर कोई भी सर्टिफिकेट उसके पास नहीं है जिससे उसकी आयु का पता लग सके तो एक घोषणा पत्र भी उसके अभिभावकों द्वारा भरकर दिया जा सकता है वह भी मान्य होगा।इस अवसर पर शमेंद्र त्यागी मोहन सिंह यशपाल सिंह सिसोदिया निशांत सिसोदिया, गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश बजरंगी जगदीश प्रधान नरेश तोमर राजीव सिरोही दिनेश त्यागी अनिरुद्ध कस्तला गौरव रुड़कीवाल पिंकी त्यागी छवि दीक्षित संध्या शर्मा राज सुंदर तेवतिया अमित शर्मा सौदान सिंह अमित सिवाल मोहित पाल अमरजीत सिंह दिनेश त्यागी राहुल उपाध्याय अमित शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606