आवारा पशुओं के आंतक के खात्मे के लिए गांव वाले आगे आए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में आवारा मवेशियों के आतंक से गांव वाले व किसान बुरी तरह परेशान है। ये आवारा मवेशी खेता को नष्ट कर रही है, साथ ही गांव वालों को टक्कर मारकर चोटिल भी कर रहे है। शायद ही कोई दिन ऐसा बचता हो जब आवारा सांड से घायल होने की खबर न आती हो। आवारा पशुओं के आतंक से गांव बझीलपुर के पीड़ित गांव वालों ने एक जुट होकर आवारा सांडों को पकड़-पकड़ कर एक अहाते में बंद कर दिया। इस काम के लिए गांव वालों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
जनपद हापुड़ के गांव बझीलपुर के गांव वालों के हो-हल्ला पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद हापुड़ की कैटल कैचिंग वैन कर्मचारियों की टीम गांव में पहुंची और कैटल कोचिंग टीम ने मोटे-मोटे रस्सों व डंडों की मदद से आवारा हट्टे-कट्टे मवेशियों को पकड़ कर वैन में चढ़ाया और निराश्रय गौवंश स्थल पर ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा पशु पकड़े का अभियान जनपद भर में चलाया जाए।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर