ईवीएम की रखवाली में लगे सपाई उड़न छू






Share

ईवीएम की रखवाली में लगे सपाई उड़न छू
हापुड़,सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com):हापुड के नवीन मंडी स्थल पर स्थित स्ट्रांग रूम में रखी ई. वी.एम. की निगरानी पिछले कई दिन से सपा गठबंधन के पदाधिकारी दिन और रात करने का दावा करते आ रहे हैं, ताकि ईवीएम में कोई गड़बड़ी न हो सके।बुधवार की सुबह ईहापुड न्यूज के रिपोर्टर अशोक तोमर मौके पर ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे तो मौके का नजारा देखकर दंग रह गये यानि कि गठबंधन का कोई भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद नही था। आपको बता दें कि सपा गठबंधन के पदाधिकारी गण अखबारों की सुर्खियां बनने के लिए नवीन मंडी में तंबू डालकर रोजाना सुबह से शाम तक ई. वी. एम. की निगरानी के लिए बैठे रहते हैं ताकि कोई ई. वी. एम.से छेड़छाड़ ना कर सके रात सभी गायब रहते है। बुधवार की सुबह उनके तंबू में एक भी पदाधिकारी मौजूद नहीं था और कुर्सियां खाली पड़ी थी।ऐसा लगता है इससे कि यह ई. वी. एम.की निगरानी नहीं मात्र अखबारों में छपने के लिए एक दिखावा है।

ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    जनता कफ्र्यू का हापुड़ के गली-गली,गांव-गांव में व्यापक असर

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को जनता कफ्र्यू के आह्वान का हापुड़ के  नगर व गांव-गांव तथा गली-गली व मौहल्ले-मौहल्ले में व्यापक असर देखने को मिला और लोग घरों में दुबके रहे। औद्योगिक संस्थान व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताले लटके रहे। मुख्य मार्गो पर सन्नाटा छाया था।       हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल पर गुड़, खाद्यान्न व तिलहन तथा हरी सब्जियों व फलों आदि का कोई कारोबार नहीं हुआ और मंडी में सन्नाटा छाया रहा। पक्का बाग मंडी, हापुड़ के कसेरठ बाजार , सर्राफा बाजार, छोटी मंडी, बड़ी मंडी, रेलवे रोड, गोल मार्किट, चंडी मार्किट सहित नगर के गली मौहल्लों में खुली छोटी-बड़ी सभी दुकानें बंद रही। हापुड़ का रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड भी पूरी तरह बंद रहे। होटल,रेस्टोरेंट, फूड कार्नर, चाट व पनवाड़ी की दुकानें, सैलून व पार्लर भी बंद रहे। सड़कों से ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर, ठेले व खोंमचे वाले भी गायब रहे। रविवार का दिन साप्ताहिक अवकाश का दिन है। फिर भी इस दिन हापुड़ के बाजार गुलजार नजर आते थे। परंतु जनता कफ्र्यू के कारण लोग घरों में दुबके रहे। आज के दिन लोगों ने घरों में यज्ञ किया और आहुतियां डाली। श्रद्धालुओं ने प्रभु से कामना की कि देश को कोरोना मुक्त किया जाए।         नगर के पक्का बाग चौपला, तहसील चौपला, मेरठ तिराहा तथा संवेदनशील इलाकों में विशेष पुुलिस बल तैनात किया गया। नगर के पुराना बाजार, सिकंदर गेट,तगासराय, इंद्रगढ़ी तथा मिनाक्षी रोड, चंडी रोड पर सन्नाटे का बच्चों ने लाभ उठाया। कोई क्रिकेट खेलने में मस्त था,तो कोई बैडमिन्टन में रुचि ले रहा था।हापुड़ में…

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!