हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप अपने भविष्य को लेकर कंफ्यूज है कि आप क्या करें? किस लाइन में जाएं? क्या बने तो ऐसे में आपके लिए “कॉलेज देखला” एक एजुकेशन फेयर लगाने जा रहा है जहां आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं। यहां बेस्ट करियर एडवाइजर्स द्वारा फ्री कंसल्टेशन लेकर आप अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित दीवान इंटर कॉलेज में 4 मई को एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जा रहा है जहां आपको बताया जाएगा कि आप अपना भविष्य किस तरह संवार सकते हैं, वह भी करियर एडवाइजरों द्वारा। इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
“कॉलेज देखले” की ओर से डॉ पंकज शर्मा ने बताया कि आज की तारीख में युवाओं के लिए कई ऑप्शन है जहां वह अपना भविष्य बना सकते हैं मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, लॉ, डिजाइन, मेडिकल, होटल मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में अपनी किस्मत को आजमा सकते हैं। छात्रों को क्या करना चाहिए? ऐसे में बेस्ट काउंसलर द्वारा उनकी काउंसलिंग के लिए एजुकेशन फेयर लगाया जा रहा है।
यदि आप भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, कंफ्यूज है कि क्या करें और क्या ना करें? तो वऐसे में आप इस एजुकेशन फेयर का फायदा उठा सकते हैं जो कि दीवान इंटर कॉलेज में लगने जा रहा है जहां आने वाली यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और काउंसलर की मदद से आप अपने भविष्य को संवार सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: 9899880100 पर
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288