कालका मंदिर से लाई गई ज्योत के भक्तों ने किए दर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रि पर्व को देखते हुए श्रद्धालु मां कालका मंदिर से ज्योत लेकर आए है। इस दौरान जिस भी मार्ग से ज्योत निकली भक्तों ने दर्शन किए। श्रद्धालु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रों के पर्व को देखते हुए दिल्ली में स्थित कालका मंदिर से ज्योत लेकर आए। भजनों की धुन पर नृत्य करते हुए श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे। जब यह जोत बाबूगढ़ नगर पंचायत पहुंची तो भक्तों ने दर्शन किए और प्रसाद लिया।
आस्था के सैलाब को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी जगह-जगह सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। नवरात्र में भक्ति बड़ी संख्या में कालका मंदिर से ज्योत लाते हैं और मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। इस धार्मिक यात्रा के दौरान भक्तों ने जमकर नृत्य किया और भजनों का आनंद लिया जिसमें महिलाएं-पुरुष सभी ने भाग लिया।
II CLASS से X CLASS तक की ट्यूशन क्लास के लिए कॉल करें: 875533212