गोल्डन लायनेस क्लब हापुड़ विराट को बिजनौर में मिला गौरव सम्मान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महात्मा विदुर की पावन धरा बिजनौर के जेवीएस रिजार्ट में ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस C-1 की डी सी पी ख़ुशबू कर्णवाल की भव्य जिला अवार्ड सेरेमनी आयोजित हुई।अविराम..कभी न रुकने वाला कारवां..
जिसमें 26 जीएल क्लबो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी आगंतुकों का शानदार स्वागत डी सी पी जीएल खूशबू कर्णवाल जी और उनकी टीम के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कानपुर से आईं एम.सी.सी. हेमलता शर्मा रहीं।
पुरस्कारों की श्रंखला में जीएल क्लब हापुड़ विराट को डीसीपी ख़ुशबू कर्णवाल द्वारा वर्ष भर किये गये उत्कृष्ट सेवाकार्यों के आधार पर क्लब के सभी पोस्ट होल्डर्स को पुरस्कृत किया गया । प्रोजेक्ट हैड जीएल दीपाली कंसल को डिस्ट्रिक्ट डायमंड क्वीन एवार्ड, रीज़न जीएल सुनीता शर्मा को बेस्ट परफॉर्मेंस एवार्ड, चीफ़ डिस्ट्रिक्ट को-ओर्डिनेटर जीएल लिली आहूजा को डिस्ट्रिक्ट डायमंड एवार्ड,अध्यक्ष जीएल ममता शर्मा को अहिल्याबाई पुरस्कार , सचिव जीएल दीपाली कंसल को श्रेष्ठ क़लमकार पुरस्कार और कोषाध्यक्ष जीएल शशि किरन को कुबेर सम्मान एवार्ड से अलंकृत किया गया। साथ ही गोल्डन लायनेस हापुड़ विराट को पूरे वर्ष भर सर्वोत्तम परफॉर्मेंस देने के लिए उपहार स्वरूप ट्राफी प्रदान की गई।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264