
जगद् गुरु श्रीगुरू नानक देव जी के नाम पर क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के गांव अकड़ोली में सरदार हरिगुण सिंह पुत्र स्वर्गीय सरदार तजिंदर सिंह ने अपने ग्राम अकड़ोली में अपनी ज़मीन में लाखो रुपए खर्च करके एक खेल स्टेडियम बनाया है जिसका नाम जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा है।सोमवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रभदयाल सिंह ने खेल स्टेडियम की कामयाबी के लिए अरदास बेनती की।
इसके उपरान्त सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के प्रबंध अधीन उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के इंचार्ज सरदार ब्रजपाल सिंह ने इस अकादमी का फीता काट कर उदघाटन किया। सरदार बृजपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के खेल स्टेडियम गांवो में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मौका देते है और ग्रामीण बच्चे इस स्टेडियम में खेल की प्रैक्टिस कर अपने गांव का क्षेत्र का और देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर सरदार बृजपाल सिंह ने इस खेल स्टेडियम को बनाने पर सरदार हरिगुन सिंघ को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सभी पारवारिक सदस्य और ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर