जे एम एस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने एचसीएल टेक का भ्रमण किया






Share

जे एम एस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने एचसीएल टेक का भ्रमण किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जे एम एस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ ने दिनांक 02/06/2024 को बी० टेक एंड बी०सी०ए० के छात्र छात्राओं को उनके चहुमुखी विकास के लिए एचसीएल टेक, नोएडा में औद्योगिक दौरा कराया जिसमे दिग्गज टेक कंपनी एचसीएल टेक द्वारा छात्र छात्राओं को वर्तमान परिपेक्ष्य में चल रही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी और उद्योगों के संचालन का अध्ययन करने का अवसर प्रदान किया।
संस्थान के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने बताया कि छात्र छात्राओं को उद्योग के वास्तविक समय के माहौल से परिचित कराना है, यह बताना है कि उद्योग किस प्रकार डोमेन मानदंडों के आधार पर काम करता है, ग्राहक की क्या आवश्यकताएं हैं और उद्योग किस प्रकार प्रतिक्रिया करता है आदि। यह उद्योगिक दौरा छात्र-छात्राओं को विभिन्न विभागों के मेजर कंपनियों के साथ संवाद करने का अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे उन्हें व्यापारिक मामलों की समझ में मदद मिलेगी।
संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल जी ने बताया कि औद्योगिक दौरों का उद्देश्य छात्रों को कार्यस्थल पर किए गए विभिन्न व्यावसायिक संचालन और प्रक्रियाओं के इनपुट और आउटपुट की पहचान करने का प्रत्यक्ष अनुभव देकर सैद्धांतिक शिक्षा और व्यावहारिक प्रदर्शन के बीच बढ़ते अंतर को पाटना है।
संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रो०(डॉ०) सुभाष गौतम ने बताया कि कि इस प्रकार के दौरे छात्र छात्राओं को व्यावसायिक उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने में मदद करते हैं, जिससे उन्हें उद्योग के वास्तविक दुनिया में अधिक सक्षम बनने में मदद मिल सके और छात्र छात्राओं को व्यावसायिक संदर्भ में नई और उत्कृष्टता की दुनिया के संबंध में जागरूक किया जा सके।
इस दौरान मल्टीनेशनल टेक कंपनी एचसीएल टेक के टेक गुरु सौरभ कुमार ने डाटा साइंस एवं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की उभरती हुई तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं डॉ० ऐ०पी०जे० अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्विद्यालय के सयुक्त सहयोग से एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम लांच किया हैं जिसमे सभी आधुनिक तक्नीक को इंडस्ट्री में किस प्रकार उपयोग किया जायेगा।
जे एम् एस ग्रुप अपने छात्र छात्राओं को एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है जिसमें वे व्यावसायिक मामलों की दुनिया के बाहर देख सकते हैं और उनके अध्ययन को अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए अनुभव कर सकते हैं। इस औद्योगिक यात्रा के दौरान छात्रों ने नोएडा के प्रमुख उद्योगों और कम्पनियों की स्थिति को जानने का सुनहरा अवसर पाया।
औद्योगिक यात्रा ने छात्र छात्राओं को भविष्य में रोजगार और बहुत कुछ पाने में वास्तव में मदद मिलेगी। यह यात्रा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड सुश्री तन्वी गौर एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर साक्षी गुप्ता, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्राध्यापक आशीष त्यागी व् कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक राहुल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:गर्भपात कराने पर भेजा जेलVIDEO में देखें किस तरह आरोपियों ने किया राजस्व व पुलिस टीम पर हमलासहकारी समिति के दफ्तर की चोरी का पुलिस ने भेद खोलाOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!