
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साइकिल को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला सोमवार का है जब दोपहर करीब 12:00 के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली मेरठ फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो पता चला कि साइकिल सवार अंडरपास से जाने के बजाए बंद फाटक को पार करने की कोशिश कर रहा था और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: ADMISSIONS OPEN: 9536100111