तेंदुए के आहट की सूचना पर जांच के लिए पहुंची वन विभाग की टीम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव हरोड़ा और नवादा के जंगलों में ग्रामीणों ने तेंदुए की आहट का दावा किया जिसके बाद वन दरोगा गौरव मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की तो उन्होंने बताया कि गांव में तेंदुए के पंजे की निशान नहीं मिले हैं। हालांकि किसानों में डर का माहौल है जो खेतों पर काम करने से कतरा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार लोगों ने दावा किया कि गांव हरोड़ा और नवादा के जंगलों में तेंदुआ है जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर वन दरोगा गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की तो उन्होंने बताया कि तेंदुए होने की पुष्टि नहीं हुई है। कोई भी निशान तेंदुए का नहीं मिला है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586