दौताई पुल की मरम्मत का कार्य पूरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में मेरठ मार्ग पर मध्य गंग नहर पुल की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। रूट डायवर्जन भी समाप्त हो गया है। अब लोगों ने राहत की सांस ली है। स्कूल की मरम्मत के दौरान रूट को डायवर्ट किया गया था जिसके चलते लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ रहा था और जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई थी।
गढ़ मेरठ मार्ग पर गांव दौताई के पास मध्य गंग नहर का पुल 40 वर्ष पुराना हो चुका है जो जर्जर अवस्था में था जिसकी मरम्मत की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। मरम्मत का कार्य चार से 20 मई तक हुआ। इस दौरान रास्ता बंद कर दिया गया और रूट डायवर्ट किया गया। इस दौरान वाहनों को लंबी दूरी तय करनी पड़ी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606