
पति को पीटने के मामले में पत्नी व साले के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दस्तोई रोड पर स्थित बिजली घर के पास पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पति पर लोहे के सरिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी जेब में रखी हजारों रुपए की नकदी भी आरोपियों ने निकाल ली। पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित न्यायालय के शरण में पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवक की पत्नी, साले समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
देहात क्षेत्र की गांव ततारपुर निवासी सोनू कुमार ने बताया कि मामला दो फरवरी का है जब करीब 10:00 बजे वह अपनी बाइक से अपनी मां को लेकर जिला अस्पताल से लौट रहा था। जैसे ही रास्ते पर स्थित बिजलीघर के पास पहुंचा तो उसकी पत्नी मुनेश, साला सुनील और रोहित ने उसे रोक लिया। इसके पश्चात उसके साथ गाली-गलौज की और खेतों में ले गए जहां लोहे के सरिये, धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान वह घायल हो गया और उसकी मां बेसुध हो गई। मामले में स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके पश्चात पीड़ित न्यायालय पहुंचा और कोर्ट के आदेश पर पत्नी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264