हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में शनिवार की रात करीब 11:00 बजे अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति महेश पुत्र सूरज निवासी अनवरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फावड़े से की थी हत्या:
35 वर्षीय महेश कभी-कभी बेलदारी करता है जो कि शराब पीने का आदी है। 25 वर्षीय शीतल ने 17 जून 2012 को महेश से शादी की थी। बताया जा रहा है कि शीतल ही अपना और अपने पति का खर्च चलाती थी और उसका पति आए दिन शराब पीकर आता जिसका शीतल अक्सर विरोध करती। मामला शनिवार की रात का है जब महेश अनवरपुर स्थित अपने घर पहुंचा जिसके बाद उसने देखा कि उसकी पत्नी सो रही है। इसके बाद आरोपी पति ने फावड़ा उठाया और अपनी पत्नी पर हमला कर दिया जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पति रात भर अपनी पत्नी की लाश के पास बैठा रहा। रविवार की सुबह ग्रामीणों को मामले की जानकारी हासिल हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।
आपको बता दें कि पति-पत्नी का एक सात महीने का बच्चा देव अपनी बुआ के पास गुलावठी के गांव सिरोधन में रहता है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।