पुलिस को चुनौती दे रहा है मिस इंडिया शराब का बड़ा तस्कर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध रुप से बिकने वाली मिस इंडिया शराब के मुख्य तस्कर अथवा सप्लायर्स हापुड़ पुलिस नहीं पकड़ पा रही है। जनपद हापुड़ में मिस इंडिया शराब धड़ल्ले से शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिक रही है।
यदि पुलिस कार्यप्रणाली पर नजर डालें तो पुलिस यदा-कदा कमजोर बस्तियों व ग्रामीण इलाकों से मिस इंडिया शराब बेचने वालों को पकड़ती रहती है जिनके कब्जे से थोड़े बहुत पव्वे बरामद होते है। अब सवाल पैदा होता है कि कमजोर बस्तियों व गांवों में शराब बेचने वाले कहां से मिस इंडिया शराब लाकर बेचते है।
ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद में मिस इंडिया शराब का कोई बड़ा तस्कर सक्रिय है जिसने स्थान-स्थान पर मिस इंडिया शराब के डीलर नियुक्त कर रखें है और प्रदेश सरकार की आबकारी नीति के समानांतर अपनी आबकारी नीति का संचालन कर रहा है। शराब के अवैध धंधे से सूबे की सरकार को भारी राजस्व का नुकसान है। यदि पुलिस मिस इंडिया शराब के बड़े तस्कर का भंडाफोड़ करती है, तो अनेक परिवारों को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित