भारतीय सेना के बलिदान को युवाओं के हृदय तक पहुंचाने का कार्य कर रही है बी.ओ.सी-अरविन्द चौधरी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):ब्रिगेड ऑफ एक्स-कैडेट्स के तत्वावधान में गत दिनो संपन्न हुई पराक्रम-एक प्रतियोगता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार को जे एम एस वर्ल्ड स्कूल में किया गया, जिसमें जिले के उन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रभारी अध्यापक और परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने भाग लिया। डा० अम्बेडकर जू० हाई स्कूल नई मण्डी हापुड से राशि, कनक रानी, वंश कुमार, बिजेन्द्र आदर्श स्कूल अर्जुन नगर से कार्तिक शर्मा, निखिल, देव कुमार, श्रीमति कमला देवी पब्लिक स्कूल से कुमकुम रानी, कनक सिरोही, डोली चौधरी, डी० एम० पब्लिक स्कूल से क्रिश पूनिया, गगन कुमार, तनिष्क कौशिक, एस० एम० जे० इण्टर कालेज से देव कश्यप, आयुष, सलोनी तोमर, इण्डस ग्लोबल स्कूल चौपला से विधि नागर, सुहानी चौधरी, आर्यन मावी, श्रीमति कमला अग्रवाल गर्ल्स इण्टर कालेज से कनिष्का वत्स, अलफिया खान, संभावना, जे० पी० पब्लिक स्कूल से देव डागर, अन्नू सिरोही, हमजा, श्री राजकुमार सिंह इण्टर कालेज बछलोता से अमन कौशिक, एस० ए० इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल से यशी त्यागी, दिनेश विधापीठ से श्रेया सिंह, एवं ओम कान्वेंट पब्लिक स्कूल से शालिनी ने अपने अपने विद्यालयों में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान क्रिश पूनिया, डी० एम० पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान देव डागर, जे० पी० पब्लिक स्कूल, एवं तृत्तीय स्थान गगन कुमार, डी० एम० पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बी० ओ० सी० की सैन्ट्रल टीम के सदस्यों के साथ अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा भारत माता के सममुख द्वीप प्रजज्वलन करके की गई। बी० ओ० सी० के सैन्ट्रल चीफ एडमिन्सिट्रेटिव आफिसर रितेश ने इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य सभी के सामने प्रस्तुत किया। सैन्ट्रल चीफ हिमांशु कुमार ने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी समय और अनुशासन का अपने जीवन में पूरा ध्यान रखें। संगठन के आई टी सेल प्रमुख बादल चौधरी ने सभी प्रधानाचार्यों, अध्यापकों और छात्रों की उनके द्वारा किये गये सहयोग के लिए प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन संगठन के सैन्ट्रल जनरल आफिसर गजेंद्र सिंह ने सम्पन्न किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविन्द चौधरी (दिल्ली पुलिस), विशिष्ट अतिथि गौतम कुमार (डायरेक्टर सनराईज प्रिन्टर्स), विशिष्ट अतिथि श्री केशव शर्मा
(बी.डी.एम.) पायनियर इनफरटेल एज्यूकेशन प्रा० लिमिटेड एवं कार्यक्रम संयोजक डा० लक्ष्मण सिंह गौतम (एस० एस० वी० पी० जी० कॉलेज) आदि उपस्थित रहे। इनके साथ 38 बटालियन के पूर्व रिसालदार मेजर आर के यादव, नायब सूबेदार, कैलाश चन्द, हवलदार इन्द्रपाल, हवलदार देव शंकर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कवि डा० सतीश वर्धन ने अपने उदबोधन में सभी को मात्रभूमि और माता पिता पर कविता सुनाकर कार्यक्रम में खूब तालियां बटोरी।
जे० एम० एस० ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डा० आयुश सिंघल ने पुरस्कृत विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
मनीषा, अक्षित, हर्ष, खुशबू अमित कुमार, सुमित, सुधीर, निशान्त, प्रशान्त, जिया रानी, खुशी रानी, रिया तौमर गोनिन्दर लोहिया, मनप्रीत, वंश त्यागी, दिपांशु पिलानिया, आदित्य अग्रवाल आदि को संगठन ने प्रशंसा पदक देकर सम्मानित किया।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600