मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत हापुड के 25 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की
हापुड सीमन (ehapurnews.com):श्रम विभाग द्वारा उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड-19 से अनाथ हुए जिनका महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना (सामान्य) बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा देने हेतु अटल आवासीय विद्यालय ग्राम कौन्दु तहसील सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कक्षा-06 एवं कक्षा-09 में प्रवेश हेतु दिनांक 25.02.2024 को मेरठ मण्डल, मेरठ में आयोजित प्रवेश परीक्षा परिणाम दिनांक 08.05.2024 को घोषित कर गया है। परीक्षा परीणाम औपबन्धिक तौर पर किया गया है, परीक्षा परीणाम कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, विकास भवन हापुड़ के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है। प्रवेश परीक्षा में जनपद हापुड़ के कक्षा-06 हेतु 42 छात्र-छात्राए एवं कक्षा-09 वी कक्षा हेतु 24 कुल 66 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें से कक्षा-06 में 11 एवं कक्षा-09 में 14 कुल 25 छात्र-छात्राए ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किया है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के अभिलेखों का सत्यापन दिनांक 16.05.2024 को प्रातः 10:00 बजे अटल आवासीय विद्यालय ग्राम कौन्दू तह० सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर होगी। अतः प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किए परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि श्रम विभाग हापुड़ में अपना परीक्षा परीणाम देख सकते है तथा उत्तीर्ण परीक्षार्थी अभिलेख सत्यापन हेतु नियत दिनांक एवं समय पर समस्त मूल अभिलेखों के साथ अटल आवासीय विद्यालय पर पहुँचे। अधिक जानकारी या कोई समस्या होने पर श्रम विभाग में सम्पर्क कर सकते है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457