हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। अब चोरों ने जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी के मुख्य रास्ते पर निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों को ही चुरा लिया। ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे मुख्य मार्ग पर लगाए गए थे जिससे रास्ते की निगरानी की जा सके। चोरों ने उन्हें ही रात में मौका देखकर चुरा लिया। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586