
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ततारपुर बाईपास पर किठौर चौराहे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुलेट पर सवार दंपति सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए जिनमें से पति ने दम तोड़ दिया जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। परिवार में गम का माहौल है।
48 वर्षीय शकील शनिवार की दोपहर अपनी पत्नी क्षमा के साथ मेरठ स्थित अपने ससुराल में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात वह बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने गांव सिंभावली के बक्सर में लौट रहे थे। जैसे ही वह ततारपुर बाईपास पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान शकील की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी क्षमा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शकील को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। परिवार में गम का माहौल है।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700