
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी के पास एक 45 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह शव सोमवार की शाम को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे एक सूचना प्राप्त हुई कि हाईवे किनारे गांव अठसैनी के पास 45 वर्षीय पुरुष का शव पड़ा है। रहागीरों द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस ने आसपास जांच की तो कोई संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हो सकी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500