अटल गौरव पार्क में झाड़ियों से हो रही लोगों को परेशानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित अटल गौरव पार्क के हालात इन दिनों बेहद दयनीय स्थिति में है यहां पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां भी उग चुकी है जिनकी छंटाई और कंटाई न होने की वजह से यहां टहलने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि अटल गौरव पार्क की समय पर सफाई हो जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी के साथ लोगों की शिकायत है कि यहां सुबह और शाम के समय कुत्तों और बंदरों का आतंक रहता है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होती है।
अटल गौरव पार्क में आसपास के क्षेत्र के लोग टहलने के लिए पहुंचते हैं लेकिन ट्रैक पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो चुकी है जिनकी समय पर कटाई छटाई ना होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां आने वाले लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द पार्क की स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जाए।
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761