अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, सीसीटीवी आया सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल प्लाजा के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार महिला और उसका आठ महीने का बेटा घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की।
बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर के असलम ने बताया कि पिछले आठ महीनों से उसका बेटा बीमार चल रहा है। मंगलवार की सुबह वह पत्नी सरवरी और आठ महीने के बच्चे को लेकर बाइक पर चिकित्सक के पास ले जा रहा था। हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल के पास पहुंचने पर बाइक से उसने नियंत्रण खो दिया और बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान पत्नी और पुत्र सड़क पर गिर कर चोटिल हो गए। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने घायलों को भेज दिया। इसके पश्चात व्यक्ति, पत्नी और पुत्र तीनों अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789