अप्रैल के महीने में रजिस्ट्री विभाग को मिला मात्र 21 करोड़ नौ लाख का राजस्व
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चुनाव के दौरान रजिस्ट्री विभाग को भी काम राजस्व मिला है। यदि अप्रैल के महीने की बात करें तो विभाग को 21 करोड़ नौ लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, मार्च के महीने में विवाह को 24 करोड़ 48 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई। यदि फरवरी के महीने की बात करें तो हापुड़, गढ़ और धौलाना तहसील के माध्यम से 26 करोड़ 43 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। दरअसल आचार संहिता के कारण 50 हजार तक की धनराशि ही लोग ले जा सकते थे। इससे अधिक धनराशि पर जवाब देना पड़ता। ऐसे में माना जा रहा है कि लोग रजिस्ट्री करने से बचें।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600