अवैध विज्ञापन पटों से राहगीरों का ध्यान भटका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अवैध रुप से लगे विज्ञापन पटों ने नगर क परिदृश्य को ही बिगाड़ दिया है। ये विज्ञापन पट सरकारी विद्युत पोल, सरकारी भवनों की दीवार तथा महापुरुषों की प्रतिमा स्थल है। इसके अतिरिक्त रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड तथा मुख्य मार्गों पर पोल गाड़कर विज्ञापन पटों को लगाया है। हापुड़ के मेरठ तिराहा, तहसील चौराहा, अतरपुरा चौपला व पक्काबाग चौराहा पर बड़ी संख्या में विज्ञापन पटों को लगाया है। ये विज्ञापन पट भी मानकों के विरुद्ध है।
हापुड़ के चौराहों पर लगे विज्ञापन पट तो वाहन चालकों के ध्यान को भटकाते है, जिससे हर वक्त दुर्घटना का भय बना रहता है। डिवाइडर पर लगे विद्युत पोल पर विज्ञापन पट लटके है, जो राहगीरों के ध्यान को भटका रह है। नागरिकों ने विज्ञापन पटों को हटाने की मांग की है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586