अवैध शस्त्र फैक्ट्री से तमंचों का जखीरा मिला,एक दबोचा,दूसरा फरार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर अन्तर्राज्यीय तमंचा सप्लायर्स व हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया।पुलिस ने मौके 11तमंचे,एक बंदूक,3अधबने तमंचे,जिंदा व खोखा कारतूस तथा औजार बरामद किए है।आरोपी गांव नान का मैनपाल उर्फ अतुल है जो थाना हाफिजपुर का हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस उपाधीक्षक पिलखुआ ने बताया कि थाना हाफिजपुर पुलिस मंगलवार को गश्त कर रही थी कि एक सूचना मिली कि गजालपुर चौकी के सामने बाद पडे ईट के भट्टे की कोठरी में तमंचे बनाकर गुंडों को सप्लाई किए जा रहे है।पुलिस ने सूचना को सटीक मानकर छापा मार कार्रवाई की तो तमंचो का जखीरा मिला जहां से अवैध तमंचे बनाकर आन डिमांड गुंडों सप्लाई को करता था।आरोपी एक अवैध तमंचे को 5-7 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था।पुलिस ने मौके से गांव नान का मैनपाल उर्फ अतुल को दबोच लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया।गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना हाफिजपुर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध जनपद हापुड़, मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व दिल्ली में हत्या, चोरी, लूट, डकैती आदि संगीन अपराधों के करीब तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।पुलिस फरार की तलाश कर रही है।मैनपाल को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093