असरा के चाचाओं ने प्रेमी से बात करने पर की थी उसकी हत्या






Share

असरा के चाचाओं ने प्रेमी से बात करने पर की थी उसकी हत्या

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोपीपुरा में शनिवार की दोपहर 18 वर्षीय असरा की बाथरूम में लाश मिली थी। परिजनों ने आत्महत्या दर्शाने के लिए मृतकों के गले में रस्सी से निशान बनाने का प्रयास किया था। जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो देखा कि बाथरूम में लटकाने की कोई जगह ही नहीं है जिसके बाद शक की सुइयां परिजनों की ओर घूमी। पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं मृतका की दादी ने असरा के भाई अरसलान उर्फ बंटी और मां पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन अरसलान ने अपने चाचा माजीद और जावेद पर हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह है मामला:

दरअसल असरा अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी जिसे देखकर उसका चाचा मजीद और जावेद आग बबूला हो गए और उन्होंने पीट-पीट कर असरा को मौत के घाट उतार दिया था। बीच बचाव करने आए असरा के भाई अरसलान को भी चाचाओं ने मिलकर जमकर पीटा था। किसी तरह वह चुंगल से बचकर भाग निकला लेकिन अरसलान की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गर्दन की हड्डी टूटने के कारण असरा की मौत हुई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चाचा माजिद और जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पिता की हो चुकी है मौत:

आपको बता दें कि असरा के पिता शाहिद की करीब 15 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी पत्नी फातिमा का निकाह शाहिद के भाई माजीद के साथ हो गया। फातिमा ने एक और बेटे गोलू को जन्म दिया। कुछ वर्षों बाद फातिमा और जाहिद का भी तलाक हो गया जिसके बाद फातिमा ने मेरठ के सरधना क्षेत्र के नवाबगड़ी निवासी व्यक्ति के साथ निकाह कर लिया और वहीं रहने लगी। उसके तीनों बच्चे दादी और चाचाओं के साथ ही रहते थे। बताया जा रहा है कि चाचा चाहते थे कि असरा की शादी उनकी मर्जी के अनुसार हो जिसके चलते दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    व्यापारियों ने खेली फूलों की होली

    Share

    Share हापुड़, सीमन: सुपर बाजार एसोसिएशन मंडी पक्का बाग हापुड़ के तत्वावधान में रात यहां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों व्यापारी सम्मलित हुए। समारोह को भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, बिजेंद्र कुमार व जय प्रकाश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दुलहैंडी पर्व साम्प्रदायिक सौहार्द व सादगी के साथ मनाए। समारोह में सम्मलित होने वाले व्यापारियों के लिए सेनिटाईजर की विशेष व्यवस्था की गई थी। भजन गायक दयानंद प्रजापति ने श्री राधा कृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत भजन सुनाकर लोगोंं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गर्ग, महामंत्री अमित कुमार, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए और होली के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जगदीश प्रधान, सुनील जैन, मनोज गर्ग, कपिल एसएम, अशोक बबली, अशोक कुमार तौड़ी वाले सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे। व्यापारियों ने परस्पर फूलों की होली खेली।हापुड़ में व्यापारी नृत्य करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:तम्बाकू पदार्थों का खुलेआम डिस्प्ले लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाईभाजपा को सभी वार्डो में नहीं मिले प्रत्याशीबारिश के दौरान मोहल्लों में हुआ जलभरावOriginally posted 2020-03-09 11:45:01.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!