असौड़ा रोड पर कालोनी का नक्शा वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कालोनी काटने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। एक कालोनी का नक्शा को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नीलकंठ एन्कलेव नाम से यह कालोनी दौमी-असौड़ा रोड पर काटी जा रही है।
वायरल नक्शे के अनुसार कालोनी में करीब 85 प्लाट काटे गए है। प्लाटिंग के वक्त इस बात का ध्यान रखा गया है कि मध्यम वर्गीय व्यक्ति भी प्लाट ले सके। सोशल मीडिया पर रेट नहीं खोला गया है। खरीददार के कहने पर बिचौलियां स्वयं पहुंच कर भाव बताता है। कालेधन के निवेश की जांच जरुरी है।
ये भी पढ़ें: होशियारी देवी अस्पताल में बिना योग्यता महिला का उपचार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कब?
https://ehapurnews.com/when-will-action-be-taken-against-the-person-who-treated-the-woman-without-qualification-in-hoshiyari-devi-hospital/
अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101