आग लगने से 8 बीघा फसल जलकर हुई राख, मुहावजे के लिए होगी रिपोर्ट तैयार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में स्थित गांव बड्ढा में अज्ञात कारणों से सोमवार को आठ बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने बड़ा रूप ले लिया। जिससे किसानों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
आपको बता दें कि गांव बड्ढा के रहने वाले जयराम सोमवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर मौजूद थे। इसी बीच जयराम को गेहूं के खेतों में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर जयराम अन्य लोगों के साथ खेत पर पहुंचे और देखा कि गेहूं की फसल में किसी अज्ञात कारणों की वजह से आग लग रही है। लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि मौके पर लेखपाल को भेज कर जांच कराई जाएगी। किसान को मुआवजा के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी।