आतंकवादी हमले से गुस्साई विहिप ने फूंका आतंकवाद का पुतला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई और आतंकवाद का पुतला जलाया। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा की। साथ ही आतंकवादी हमले में मारे गए तीर्थ यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में आतंकवादियों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मिलकर हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर आतंकवाद का पुतला जलाया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी से कटरा लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर रविवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जिससे हिंदू संगठनों में जबरदस्त गुस्सा है। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर एकत्र हुए और उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि तीर्थ यात्रियों पर हमला करना कायरता है। इस हमले से पूरा देश आहत है। इसी के साथ बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद एक आशा जगी थी लेकिन आतंकवादियों का मनोबल अभी भी कम नहीं हुआ है। ऐसे में आतंकवादियों व उन्हें शरण देने वालों को कड़ा सबक सिखाने की मांग भी की। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला जलाया और अपनी मांग के समर्थन में तहसीलदार को एक ज्ञापन भी दिया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, जिला संयोजक प्रभात, जिला सहसंयोजक ऋतिक त्यागी, बजरंग दल की ओर से ध्रुव कंसल व अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586