हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पूर्वी और पछुआ हवाओं के चलने से आम के बौर पर कीट लग रहा है। पूर्वी हवाओं में नमी के कारण भुनगा कीट इसे बर्बाद कर रहा है। बाग मालिक सलमान अली ने बताया कि हर सप्ताह कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना पड़ रहा है। इसके बाद भी फसलों के खराब होने का प्रभाव कम नहीं हो रहा है। जिससे बाग मालिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586