इस गांव में वाल्मीकि समाज के लोगों ने लगाए पलायन के पोस्टर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में दो दिन पहले वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला था। गांव के लोगों ने अन्य समाज के लोगों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया था। वाल्मीकि समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को शह दे रही है। वाल्मीकि समाज ने कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं और घरों पर पलायन के पोस्टर लगा दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पक्ष दबंग है जिसे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। हालांकि गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकरी आशुतोष शिवम का कहना है कि मृतक भोलू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है जिससे आत्महत्या होने की पुष्टि हुई है। वहीं दोनों पक्षों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुचलके पाबंद किए गए हैं।
गांव पसवाड़ा की रहने वाली तुलसी ने बताया कि 8 मई को उसके 42 वर्षीय पति भोलू का घर में बने कमरे में शव लटका मिला था। आरोप है कि गांव के ही चार लोगों ने भोलू की हत्या की थी। इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। गुरुवार की रात को वाल्मीकि समाज के पांच परिवार रामचरण, सत्यपाल, लाला, गंगा शरण और तुलसी ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ है और दबंग के डर से समाज के लोग पलायन को मजबूर हैं के पोस्टर लगाए हैं।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051