उपचार से बेहतर है बचाव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड डीकेजी वरिष्ठ नागरिक परिवार का त्रिमासिक समारोह नई शिवपुरी स्थित मिलन पार्टी हॉल में नटराज पूजन के बाद धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम फरवरी-मार्च-अप्रेल में जन्मदिन पड़ने वाले सदस्यों को पटका पहनाकर तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात उनका सामूहिक फोटो ग्राफ लिया गया तथा तुम जियो हजारों साल… के गीत के साथ बाकी उपस्थित साथियों ने उनका फूलों की वर्षा करके भव्य अभिनन्दन किया। कार्यक्रम संयोजक सत्यप्रकाश गर्ग ने संस्थाली रिपोर्ट पढ़कर सुनाई तथा बताया कि इस बार हम “विश्व स्वास्थ्य दिवस” होने के कारण उपचार से बेहतर है बचाव पर विचार करेगे। दो लोकप्रिय चिकित्सकों डा० देवेन्द्र कुमार वशिष्ठ तथा डा० संजय रॉय के विचार श्रोताओं ने बड़े ध्यान से सुने जिसमें उन्होंने विस्तार से बताया कि किस प्रकार से रोगों से मुक्ति पाने के लिए योग, पैदल चलना, मित्रता कायम करना तथा घरेलू नुस्खे भी कितने कारगर होते हैं। मुख्य वक्ता डा० के पी सिंह ने अध्यात्म को सीधा चिकित्सा से जोड़ दिया तथा अपनी ओजस्वी वाणी से बताया कि किस प्रकार से रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। अशोक शर्मा, के के गोयल, जयभगवान कौशिक ने काव्य पाठ किया तो अरूण अग्रवाल, गोविन्द गुप्ता, एन एस प्रेमी ने भी विचार व्यक्त किये। प्रख्यात पत्रकार सत्य प्रकाश सीमन ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर राय व्यक्त की। समारोह अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार जैन ने सभी को भोजन पर आमंत्रित किया।
इस अवसर पर कमलेश गुप्ता, एन एस प्रेमी, रामनारायण जिंदल, अनिल कुमार स्वामी, गुलचरण, प्रमोद कुमार गुप्ता, के पी सिंह आर्या, प्रमोद कुमार गर्ग, दिनेश गुप्ता, अनिल गोयल, ओमप्रकाश, एस पी शर्माी, मनोज अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, जयभगवान कौशिक, हरीश चन्द गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, नरेन्द्र प्रकाश, विरेन्द्र सर्राफ, रवि प्रकाश, अरूण अग्रवाल मूलचन्द मंगल, जगमोहन गुप्ता, आनन्द कुमार गुप्ता, लवलीन गुप्ता, मुकुट लाल, अमरनाथ मित्तल, गोविन्द गुप्ता, सुनील कुमार, कुमुद कुमार, अशोक अग्रवाल, के के गोयल, चमनलाल, सुशील कुमार गर्ग, सतीश अग्रवाल, जगदीश शर्मा, मूलचन्द, ललित तनेजा आदि उपस्थित थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457