ऊर्जा निगम की एमडी ने किया बिजली घर का निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम की एमडी ईशा दुहन ने शुक्रवार को हापुड़ के आनंद विहार में स्थिति बिजली घर का निरीक्षण किया और सम्बंधिक को जरुरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने एमडी को जरुरी जानकारी उपलब्ध कराई।
इन दिनों लाइन लौंस के मामले में शासन एक दम सख्त है। साथ ही गर्मियों में बढ़ने वाली बिजली की मांग को देखते हुए। विभाग ने कमर कस ली है। वहीं ऊर्जा निगम की एमडी हापुड़ पहुंची जिन्होंने बिजली घर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761