एचपीडीए के वीसी के निरीक्षण में नाले का सुदृढ़ीकरण कार्य मिला बंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ ने शुक्रवार को प्रीत विहार, आनन्द विहार एवं ट्रान्सपोर्ट नगर योजनाओं तथा ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सडक के सुदृढीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव एवं नगर नियोजक भी उपस्थित रहे।
1. प्रीत विहार योजना प्रीत विहार योजना में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योजना में सड़कों एवं कतिपय अन्य स्थानों पर गंदगी/कूड़ा पड़ा हुआ है, जिसे अविलम्ब हटवाने तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देश उपाध्यक्ष ने दिए।
2. आनन्द विहार योजना आन्द विहार योजना में निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा निर्देश प्रदान किये गये कि योजना में अप्रयुक्त पड़ी बस स्टैण्ड की भूमि के निस्तारण हेतु सुविचारित प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाये। 3. ट्रान्सपोर्ट नगर योजना के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योजना में सड़कों एवं कतिपय अन्य स्थानों पर गंदगी/कूड़ा पड़ा हुआ है तथा योजना की मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में है। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि गंदगी/कूड़ा को अविलम्ब हटवाया जाये तथा योजना की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये। योजना की मुख्य मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु नियमानुसार आगणन प्रस्तुत किया जाये।
4. ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सडक का सुदृढीकरण कार्य निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य मौके पर बन्द है तथा कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है, जबकि कार्य प्रारम्भ हुए 02 माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है। उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य की प्रगति बढ़ाते हुए गुणवत्तापूर्वक एवं समयशीलता के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाये।
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761