एटीएम का करोड़ों रुपए ले जा रही गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस चुनाव को लेकर काफी सतर्क है जिसने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। चेकिंग के दौरान बुधवार को धौलाना पुलिस ने एटीएम का कैश ले जा रही करोड़ों रुपए से भरी एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका और उसमें सवार लोगों से जरूरी कागजात मांगे। दस्तावेज दिखाने के पश्चात गाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस मुस्तैदी के साथ विभिन्न पॉइंट्स पर लगातार चेकिंग कर रही है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के सख्त निर्देश है कि किसी भी सूरत में लापरवाही ना बरती जाए। ऐसे में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। धौलाना क्षेत्र के पीपलेड़ा बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी कि तभी उसने एक कंपनी की गाड़ी को रोका जिसमें करोड़ों रुपए था। पुलिस ने जब जरूरी दस्तावेज मांगे तो पता चला कि यह गाड़ी एटीएम में कैश भरने के लिए जा रही है। दस्तावेज देखने के बाद पुलिस ने गाड़ी को छोड़ दिया।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483